Uncategorized
गणित विषय :- बोर्ड़ परीक्षा एक्सपर्ट संजय कुमार जी की राय
आज एक्सपर्ट की राय कॉलम में हमारी वेबसाइट आपको दसवीं कक्षा में गणित विषय के प्रति एक्सपर्ट के नजरिए को प्रकाशित कर रही है| यहां हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक हिंदुस्तान की कटिंग प्रकाशित की गई है, जिसमें एक्सपर्ट अध्यापक संजय कुमार जी ने बताया है कि दसवीं कक्षा में गणित विषय के पेपर को बोर्ड़ परीक्षा में किस तरह से हैंडल करें कि आप पूरे प्रश्न सटीकता और समय के अंदर ही हल कर सके । आप समय निकाल कर एक बार गणित विषय में एक्सपर्ट की राय को जरूर से जरूर पढ़ें क्योंकि एक्सपर्ट एक्सपर्ट होता है ।