Uncategorized

छुट्टी लेने के लिए प्रयोग की जाने वाली m-sthapna एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक

यदि आप उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं तो आपको समय-समय पर छुट्टियों की आवश्यकता पड़ती रहती है आप सभी जानते हैं कि सरकार ने अब छुट्टी लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है और यह छुट्टी हमें मानव संपदा पोर्टल से लेनी होती है | निश्चित रूप से मानव संपदा पोर्टल पर लीव लेना आसान नहीं है क्योंकि कभी नेट नहीं रहता तो कभी और कोई प्रॉब्लम होती है। अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टी लेने के लिए एक विशेष m-sthapna एप्लीकेशन लांच किया गया है | जब भी आप अवकाश लेना चाहे तुरंत ऐप पर क्लिक करें, तो आइए हम आपको बता रहे हैं, अवकाश लेने के लिए M स्थापना ऐप कैसे डाऊनलोड किया जा सकता है । 

पहला तरीका

सबसे पहले आप को मानव संपदा पोर्टल पर एक बार जाना होगा और अपने गूगल क्रोम या ब्राउज़र में जाइए और वहां पर http://ehrms.upsdc.gov.in/ डाल कर के सर्च करिए और मानव संपदा की साइट को खोलिए, आपको कुछ नहीं करना है बस आप इसको स्क्रोल करके नीचे आना है ।


वहाँ पर m-sthapna एप का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके हमें m-sthapna एप्प डाउनलोड कर लेना है।। और जब डाउनलोड कर देंगे तो आपके मोबाइल में यह apk फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा । डाउनलोड होने के बाद फिर आप वहां पर जाइएगा और इसको इंस्टॉल कर लीजिएगा।

दूसरा तरीका

आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और सर्च बार में जा कर सर्च करिए m-sthapna । इसे सर्च करने पर आपको m-sthapna एप्लीकेशन का चित्र के अनुसार दिया हुआ लोगो नजर आने लगेगा उस पर क्लिक करके आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं ।


 गूगल प्ले स्टोर से m-sthapna app को इंस्टॉल करने के लिए प्रयोग किए जाने वाली लिंक नीचे दी गई है / आप यहां पर क्लिक करके सीधे गूगल प्ले स्टोर की m-sthapna app तक पहुंच जाएंगे /



बेसिक शिक्षा विभाग में छुट्टी लेने के लिए प्रयोग किए जाने वाले m-sthapna ऐप को डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें /

धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker