Uncategorized
प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रीडर्स क्लब / न्यूज़ बुलेटिन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।
प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रीडर्स क्लब / न्यूज़ बुलेटिन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।
कृपया अपने ईमेल F.No.65 / 12 / 93 / NCCL / RCOP दिनांक 19.03.2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा एस 0 सी 0 ई 0 आर 0 टी 0 , उ 0 प्र 0 , लखनऊ द्वारा दिनांक 19.03.2021 को आयोजित ‘ Readers ‘ Club Orientation Programme ‘ के क्रम में विद्यालयों को रीडर्स क्लब में नामांकित करने एवं विद्यालयों के साथ अन्य जानकारियाँ एवं रीडर्स क्लब बुलेटिन की ई – प्रतियाँ उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों की सूची , विवरण ( contact details ) एवं उनकी ईमेल आई 0 डी 0 उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है ।
उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विद्यालयों की सूची दिनांक 29.04 . 2021 को ई – मेल के माध्यम से आपको प्रेषित की गयी है । एस 0 सी 0 ई 0 आर 0 टी 0 , उ 0 प्र 0 , लखनऊ में प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों की ई – मेल आई 0 डी 0 सम्प्रति उपलब्ध नहीं हैं ।
अतः उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ई – मेल आई 0 डी 0 संलग्न कर अपेक्षित कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।