Uncategorized
बोर्ड़ परीक्षा 2021 :- एक्सपर्ट की राय , विषय हिंदी
आज एक्सपर्ट की राय कॉलम में मैट्रिक क्लास के लिए हिंदी विषय के अध्यापक प्रशांत केतु जी ने अपने विचार व्यक्त किये है । जिन्हें दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान ने इस वर्ष बोर्ड़ परीक्षा 2021 के संबंध में प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
यह पटना से प्रकाशित हुआ है। आप सब विभिन्न बोर्ड़ के विद्यार्थी है इस लिए यहाँ जो अध्याय के बारे में जानकारी दी गयी है हो सकता है वो आप के विषय वस्तु से मैच न करती हो । लेकिन पेपर को हल करने का जो तरीका बताया गया है। निश्चित ही वो आप को सहायता प्रदान करेगा । क्यूँ कि एक्सपर्ट तो एक्सपर्ट है ।