Uncategorized
मानव संपदा की वेबसाइट में वेतन प्राप्त करने के संबंध में भरे जाने वाले पे रोल पर प्रपत्र-9 को अपडेट कैसे करें
माह अप्रैल 2021 से अग्रिम वर्षों तक वेतन का भुगतान पे रोल के माध्यम से किया जाना है । अतः समस्त प्रधानाध्यापक माह की 21 तरीख से 25 तरीख के बीच समस्त कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति बीआरसी पर जमा किए जाने वाले प्रपत्र-9 के अनुसार मानव संपदा के पे रोल पोर्टल पर अपलोड करें। प्रत्येक माह की 21 से 25 तरीख के मध्य ही पेरोल पोर्टल एक्टिव किया जाएगा । 25 तरीख के बाद यह स्वतः लॉक हो जाएगा । ध्यान रखें अग्रिम आदेश आने तक पूर्व वर्षों की भांति आफलाइन प्रपत्र-9 बीआरसी पर भी जमा करना है ।
पे रोल पर प्रपत्र-9 अपडेट कैसे करें:–
2- सर्वप्रथम मानव संपदा आईडी से लॉग करें ।
4- पेरोल ऑप्शन में आप को बेसिक एजुकेशन और सैलरी स्लिप दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आप को “बेसिक एजुकेशन” को सेलेक्ट करना है ।
5- बेसिक एजुकेशन” को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे ।
पहला – सैलरी स्लिप
दूसरा – अटेंडेंस
तीसरा – रिटायरमेंट
इसमें से आप को दूसरा ऑप्शन अटेंडेंस चुनना है ।
6- अटेंडेंस को चुनने पर आपको फिर दो ऑप्शन मिलेंगे
पहला – *फिल अटेंडेंस*
दूसरा – *लॉक अटेंडेंस*
अब यदि किसी शिक्षक ने कोई भी लीव नहीं ली है तो सीधे “लॉक अटेंडेंस डाटा” खोलकर तथा सबका डाटा लॉक कर दिया जायेगा। यदि किसी शिक्षक ने लीव ले रखी है तो प्रधानाध्यापक पहले “फिल अटेंडेंस” में जाकर छुट्टियों का विवरण भरेंगे तत्पश्चात “लॉक अटेंडेंस डाटा” पर जाकर डाटा लॉक किया जाएगा।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य-
“लॉक अटेंडेंस डेटा” करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि यदि विद्यालय के किसी शिक्षक ने अवकाश लिया है तो वह अवकाश भरा जा चुका हो उसके बाद ही डाटा लॉक किया जाए |
अत्यंत महत्वपूर्ण यह है कि एक विद्यालय से हेड मास्टर अथवा किसी एक अध्यापक द्वारा ही सारे अध्यापकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति फीड की जाएगी /
अंत में जो पीडीएफ प्राप्त होगी उसे आप अपनी सुविधा के लिए रिकॉर्ड में रख सकते है ।