Uncategorized

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई से पुनः शुरू

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला : दूरदर्शन पर कार्यक्रम 20 मई से पुनः शुरू
समस्त प्राचार्य डाइट / BSA / BEO / DC / SRG / ARP / DIET मेंटर / प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक कृपया ध्यान दें /
आप सभी अवगत हैं कि कोविड – 19 महामारी के वर्तमान प्रसार के दृष्टिगत विद्यालय बंद हैं एवं विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए गत वर्ष में ‘मिशन *प्रेरणा की ई-पाठशाला’* संचालित की गयी  है। इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों की मदद से मनोरंजक शैक्षणिक सामग्री बच्चों के साथ साझा की जाती है। 
इसी सातत्य में दूरदर्शन के माध्यम से  शैक्षणिक सामग्री का पुनः प्रसारण किया जा रहा है ।
यह सामग्री कहाँ देखें?*
 प्रत्येक दिन ; सुबह 9:00 से 1:00 बजे ।
कक्षा 1 से 8 के लिए आधे घंटे की सामग्री प्रसारित की जाएगी। 20 से 24 मई में प्रसरित की जाने वाली  सामग्री का कार्यक्रम संलग्न करके प्रेषित किया जा रहा है। 
आप एक अफसर या अध्यापक के रूप में क्या कर सकते हैं?
1. यह सन्देश सभी शिक्षकों तक तुरंत   पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
2. सभी अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप में प्रतिदिन सामग्री देखने का reminder भेजें। 
3. जिन अभिभावकों के फ़ोन नंबर आपके पास उपलब्ध हों , उन्हें फ़ोन करके यह सामग्री देखने के लिए प्रेरित करें। 
4. अपने गांव एवं आस-पास में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों, अन्य लोग जैसे प्रधान आदि को बच्चों को यह सामग्री दिखाने के लिये अनुरोध करें ।
5. अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें , इस हेतु इन बिंदुओं पर दैनिक एवम प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करें ।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker