Uncategorized
सौम्या तिवारी जिलाध्यक्ष एवं शिल्पा पाल बनी उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री
सौम्या तिवारी जिलाध्यक्ष एवं शिल्पा पाल बनी उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला महामंत्री
फतेहपुर
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने जनपद फतेहपुर में अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिले की अध्यापिका सौम्या तिवारी जिला अध्यक्ष एवं शिल्पा पाल महामंत्री पद में नियुक्त की गई।
महिला शिक्षिकाओं के हितों के लिए काम करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने फतेहपुर जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें तेलियानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मञ्झूपुर में सहायक अध्यापक पद में कार्यरत सौम्या तिवारी को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई । छात्र जीवन से ही एक कुशल वक्ता के रूप में सौम्या तिवारी की पहचान बनी हुई है। इन्होंने श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाखाहरी से बीएससी इसके पश्चात और नेट तथा जेआरएफ भी किया हुआ है। इन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता के रूप में एमफिल तथा बीएड के छात्रों के लिए अध्यापन का कार्य किया है, तथा आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय में शिक्षा विभाग में अतिथि प्रवक्ता रही है। इन्होंने यूपीपीएससी की उच्चपदीय परीक्षा भी उत्तीर्ण की है, तथा भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना लिए हुए हैं। मूल रूप से बिंदकी तहसील के बरवा ग्राम की रहने वाली सौम्या के पिता सुरेश तिवारी एक प्रतिष्ठित शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं। एवं सौम्या के पति सुमित शुक्ला असोथर ब्लाक में उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं, जिनकी गिनती जिले के उत्कृष्ट विज्ञान अध्यापकों में होती है।
महिला शिक्षक संघ के महामंत्री पद पर बहुआ ब्लॉक की कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर की अध्यापिका शिल्पा पाल को नामित किया गया। इन्होंने 2015 से अध्यापन का कार्य प्रारंभ किया, तथा शिक्षा शास्त्र तथा अंग्रेजी विषय से परास्नातक करने के साथ बीएड किया। यहां तक पहुंचने का श्रेय अपने पिता मन्नीलाल पाल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या को देते हुए कहती हैं, कि इस पद में रहकर वह महिलाओं की समस्या को ज्यादा से ज्यादा उजागर करने का प्रयास करेंगी, तथा महिला अध्यापिकाओं को आ रही समस्याओं को दूर कराने के लिए विभाग से प्रयास करेगी। शिल्पा के पति अशोक कुमार पाल एनसीसी में सीनियर क्लर्क के तैनात है।
महिला शिक्षक संघ का उद्देश्य महिलाओ के हितों में कार्य करना है।