News ( समाचार )

एडहॉक टीचरों को परमानेंट करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा UGC: शिक्षा मंत्रालय

एडहॉक टीचरों को परमानेंट करने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा UGC: शिक्षा मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने सोमवार को लोकसभा को बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने के किसी प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विचार नहीं कर रहा है। निचले सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सुभाष सरकार ने यह जानकारी दी ।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, ” विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के समक्ष अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने का कोई प्रस्ताव विचारार्थ नहीं है। हालांकि, शिक्षा मंत्रालय तथा यूजीसी समय समय पर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से नियमित रूप से पदों को भरने का अनुरोध करते हैं ।”

Adhock teacher permanent process

सुभाष सरकार द्वारा साझा किये गए आंकड़े के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालय में अस्थायी पदों पर कुल 3904 शिक्षक पदस्थापित हैं जिनमें से 1820 शिक्षक अनुबंध के आधार पर तथा 1931 अतिथि शिक्षक के तौर पर हैं । दिल्ली विश्वविद्यालय में 248 अतिथि शिक्षक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 150 अतिथि शिक्षक हैं । दिल्ली विश्वविद्यालय में 1044 शिक्षक अनुबंध के आधार पर नियुक्त हैं जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में यह संख्या 159 है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker