अटल पेंशन और NPS के लिए UPI के जरिये कर सकते हैं पेमेंट, PFRDA ने जोड़ा ऑप्शन
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System – NPS) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna – APY) के सदस्य यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिये रियल टाइम पेमेंट सिस्टम के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ग्राहकों के लाभ के लिए डी-रेमिट के माध्यम से अपनी किश्त यानी योगदान जमा करने के लिए एक यूपीआई हैंडल लॉन्च किया है। वर्तमान में निवेशक IMPS/NEFT/RTGS का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर पाते हैं। PFRDA ने कहा कि अब यूपीआई के माध्यम से योगदान जमा करने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। यूपीआई हैंडल डी रेमिट के लिए 15digitVirtualAccount@axisbank आईडी है।

Atal pension yojna national pension yojna
पीएफआरडीए ने कहा कि सुबह 9:30 बजे से पहले किये पेमेंट को उसी दिन का निवेश माना जाएगा लेकिन उसके बाद किये गये पेमेंट को अगले दिन का निवेश माना जाएगा। PFRDA दो योजनाएं एनपीएस और APY संगठित और गैर संगठित सेक्टर के कर्मचारियों को ध्यान में रखकर चला रहा है। NPS की शुरुआत सरकार ने साल 2003 में की थी। ये सभी सरकारी कर्मचारियों जिन्होंने 1 जनवरी 2004 के बाद ज्वाइन किया, उन सभी के लिए अनिवार्य कर दिया।
इसमें आर्म्ड फोर्सेज के कर्मचारी शामिल नहीं थे। ये सभी प्राइवेट और अंसगठित सेक्टर के लिए भी है लेकिन उनके लिए अनिवार्य नहीं है। वर्चुअल अकाउंट नंबर बनाने और UPI हैंडल के माध्यम से NPS की ऐसे कर सकते हैं पेमेंट स्टेप 1: केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRA) सिस्टम पर eNPS वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। स्टेप 2: परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) को वैरिफाई करने के लिए डिटेल भरें।
स्टेप 3: ओटीपी डालें और उस खाते (टियर 1 या II) का चुनाव करें। इसके लिए वर्चुअल अकाउंट बनाना होता है। स्टेप 4: इसके अलावा, ‘वर्चुअल अकाउंट जेनरेट करें’ का विकल्प चुनें। एक acknowledgement नंबर आएगा। स्टेप 5: UPI हैंडल में 15-अंकों का VAN दर्ज करें और फिर ‘PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank’ टाइप करें। अब पेमेंट हो जाएगा। Market live update : SGX Nifty से सेंसेक्स-निफ्टी के हरे निशान में खुलने के मिल रहे संकेत