बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

87 हजार बच्चे चहक अभ्यास पुस्तिका पर करेंगे पढ़ाई का अभ्यास

87 हजार बच्चे चहक अभ्यास पुस्तिका पर करेंगे पढ़ाई का अभ्यास

जिले के 87 हजार बच्चे चहक अभ्यास पुस्तिका पर पढ़ाई का अभ्यास करेंगे। जिले में गुरुवार को सरकार की ओर से कक्षा 1 के 87 हजार बच्चों के लिए चहक किताबें भेजी गईं।

बीईपी से अब प्रखंडों में ये किताबें भेजी जायेंगी।

Chahak abhyas pustika

कक्षा एक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने को चहक अभ्यास पुस्तिका तैयार की गई है। इसमें मुख्य तौर पर बच्चों के भाषा विकास, संख्यात्मक विकास के साथ ही उनके भावनात्मक-सामाजिक विकास को लेकर किताब तैयार की गई है। डीईओ अजय कुमार सिंह, संभाग प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि इसमें हर दिन के लिए एक निश्चित अभ्यास दिया गया है, जिसे शिक्षकों को बच्चों से करवाना है।

बच्चों के अनुभव सुनेंगे शिक्षक :

चहक के तहत हर दिन शिक्षकों को बच्चों के घर से स्कूल आते समय के अनुभव को सुनना है। इसके साथ ही शिक्षक बच्चों से पूछेंगे कि उन्होंने क्या-क्या देखा। इससे बच्चों की झिझक दूर होगी और उनका भाषा विकास होगा। बच्चों के संख्यात्मक विकास को लेकर भी एक पाठ दिया गया है, जिसमें नाटक के माध्यम से बच्चों को संख्या ज्ञान देना है। संभाग प्रभारी ने कहा कि इस तरह के अलग-अलग अभ्यास दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker