News ( समाचार )

DA Hike Latest News: चुनाव में पहले सरकारी कर्मचारियों को सौगात, 5 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता !

DA Hike: मध्य प्रदेश के बाद त्रिपुरा सरकार ने भी विधानसभा चुनावों से पहले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है.

DA Hike News Update: एक के बाद एक राज्य सरकारें महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर रही हैं.

और इसी कड़ी में त्रिपुरा ( Tripura) की बीजेपी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों ( State Government Emlpoyees) के बड़ी सौगत दी है. राज्य के मुख्यमंत्री मानिक साहा ( Manik Saha) ने 5 फीसदी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है जो एक जुलाई 2022 को लागू हो चुका है. राज्य के मंत्री सुशांता चौधरी ने इस फैसले की जानकारी दी है. दरअसल त्रिपुरा में अगले साल मार्च महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के मकसद से राज्य सरकार ने ये फैसला किया है.

राज्य के कैबिनेट ने 5 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर 523.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. सरकार के इस फैसले से कुल 1,88,494 लोग लाभान्वित होंगे जिसमें 1,04,683 मौजूदा कर्मचारी के अलावा 80,855 पेंशनधारक शामिल हैं. इसी के साथ त्रिपुरा में सरकारी कर्मचारियों को डीए 3 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी हो गया है. हालांकि आप बता दें केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता देती है.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने भी राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया था. इससे जहां राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा वहीं राज्य सरकार के खजाने पर 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

बहरहाल माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 34 फीसदी से ऊपर बढ़ाकर 38 से 39 फीसदी किया जा सकता है. मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker