डीएम ने ली कक्षा पांच के बच्चों की क्लास
डीएम ने ली कक्षा पांच के बच्चों की क्लास
व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां | क्लिक करें / |
---|---|
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां | क्लिक करें / |
बेसिक शिक्षा विभाग शाशनादेश समाचार की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए | यहां क्लिक करें / |
सुल्तानपुर)। डीएम सोमवार को दोस्तपुर के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाते हुए उनकी शिक्षा का स्तर परखा। डीएम ने ब्लैक बोर्ड पर भारत का नक्शा बनाते हुए कक्षा पांच के छात्रों से पूछा तो बच्चों ने तुरंत उत्तर दे दिया।

DM school inspection
‘मैं इससे प्यार करता हूं’ लिखकर इसका अंग्रेजी में अनुवाद करने को कहा लेकिन बच्चे नहीं कर सके। डीएम ने छात्रों को विज्ञान व गणित भी पढ़ाया। उन्होंने विद्यालय में बनी सब्जी रोटी को चख कर मिड-डे मील की गुणवत्ता को परखा।
डीएम रवीश गुप्ता के निरीक्षण के दौरान स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका आराधना मौर्य, हरीतिमा सिंह, कटोरा देवी, अनुराधा मिश्रा, नाहिद फातिमा, शिखा यादव व अनुदेशक पूजा वर्मा और अर्चना यादव गैरहाजिर मिलीं।
इसके साथ शिक्षामित्र सरिता श्रीवास्तव व मालती कनौजिया और अनुचर मनभावती भी अनुपस्थित थीं। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और बीएसए को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दोस्तपुर में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का जायजा लिया। इसके बाद डीएम व सीडीओ ने अखंडनगर के बनगवांडीह में प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर में मनरेगा से कराए गए बाउंड्रीवाल के निर्माण को देखा। लखनऊ ब्यूरो