बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करेगा जनपहल रेडियो प्रसारण

विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करेगा जनपहल रेडियो प्रसारण

कानपुर देहात, परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों व दायित्वों को लेकर जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए शासन ने जन-पहल रेडियो कार्यक्रम की कवायद शुरु की है।

Jan pahal radio programme

कार्यक्रम बीते 17 अगस्त से 13 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को आकाशवाणी के विभिन्न चैनलों से प्रसारित होगा। इसके कुल 52 एपिसोड होंगे। स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने रोस्टर सभी जनपदों के बीएसए को भेज इसी के अनुरुप कार्यक्रम संचालन के निर्देश दिए है। आकाशवाणी में सुबह 10.45 से 11 बजे, विविध भारती चैनल में सुबह 10.45 से 11 बजे और एफएम चैनल में 9:45 बजे तक निर्धारित एपिसोड्स प्रसारित किए जाएंगे। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व सदस्य सचिव विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपी गई है।

सभी सदस्य प्रसारण के दिन संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, शिक्षकगण, विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं स्थानीय परिवारों के सदस्यों को निर्धारित तिथि एवं समय की जानकारी देंगे। वही बीएसए,बीईओ व जिला समन्वयक जनपहल रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के समय किसी विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम की आख्या उपलब्ध कराएंगे। जबकि जिला समन्वयक को कार्यक्रम के प्रसारण के संबध में प्राप्त फीडबैक,आख्या को संकलित कर सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को प्रत्येक माह की पहली तारीख को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker