बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

लकड़ी पर खाना बनवाने पर हेडमास्टर निलंबित

लकड़ी पर खाना बनवाने पर हेडमास्टर निलंबित

कालाकांकर ब्लॉक के 134 स्कूलों में चला जांच का अभियान

प्रतापगढ़ । स्कूल में गैस सिलिंडर होने के बाद भी चूल्हे पर लकड़ी से खाना बनाने और स्कूल में भारी मात्रा में लकड़ी का भंडारण करने पर बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है । बृहस्पतिवार को स्कूल शिक्षा निदेशक के निर्देश पर कालाकांकर ब्लॉक के 134 स्कूलों की जांच की गई । कई जगहों पर खामियां मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है ।

Mdm cooking case pratapgarh

कालाकांकर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में नामांकित 130 बच्चों के सापेक्ष बृहस्पतिवार को 65 बच्चे ही उपस्थित मिले । विद्यालय में गैस सिलिंडर उपलब्ध होने के बाद भी लकड़ी पर खाना बनवाया जा रहा था । कक्षा में खिड़की का प्लास्टर टूटकर गिरा था । स्कूल में भारी मात्रा में लकड़ी डंप की गई थी ।

इस पर बीएसए भूपेंद्र सिहं ने हेडमास्टर राजीव कुमार को निलंबित कर दिया है । पूर्व माध्यमिक विद्यालय छाछामऊ में नामांकित 24 बच्चों के सापेक्ष सिर्फ एक छात्र उपस्थित मिला । स्पोट्र्स ग्राउंड एवं कंपोजिट ग्रांट का विवरण उपलब्ध नहीं था इस पर हेडमास्टर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है । प्राथमिक विद्यालय छाछामऊ में कक्षा दो के छात्र देव और छात्रा माही ने 20 तक का पहाड़ा सुनाया । जिस पर बीएसए ने शिक्षामित्र सरस्वती देवी की सराहना की । मेन्यू के विपरीत खाना बनाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker