मिड-डे-मील के बर्तन धो रहे थे बच्चे, होगी कार्रवाई
मिड-डे-मील के बर्तन धो रहे थे बच्चे, होगी कार्रवाई
बुलंदशहर, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण में डायट प्रवक्ताओं की टीम को हर तरफ अव्यवस्थाएं मिलीं। टीम ने निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को भेज दी है।
लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देशन में डायट प्रवक्ता डा. ललित यादव, रीना रानी और जिलेश कुमार की टीम ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। टीम सबसे पहले बीबीनगर के कंपोजिट विद्यालय, टियाना पहुंची।

Mdm in uttar pradesh
विद्यालय में नौ शिक्षकों और एक शिक्षामित्र की तैनाती है, लेकिन ड्यूटी पर मात्र पांच शिक्षक मिले। शिक्षक बातचीत में व्यस्त थे और बच्चे दीवार पर बैठकर मिड-डे-मील खा रहे थे। जिन बर्तनों में बच्चे खाना खाते हैं, वे परिसर में बिखरे मिले। कुछ शौचालय में पड़े थे।
खाना भी चूल्हे पर बन रहा था। बच्चे स्वयं बर्तन धोकर मिड-डे-मील ले रहे थे। धमेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक उपस्थित लेकिन शिक्षामित्र नदारद मिले। प्रवेश रजिस्टर पर कटिंग व ओवरराइटिंग की गई थी।
विद्यालय में गंदगी फैली थी। कुछ शिक्षकों की डायरी भी अपूर्ण थी। स्याना क्षेत्र के चिंगरावटी स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं। प्रवक्ता रीना रानी ने प्रधानाध्यापिका को रजिस्टर में कटिंग होने पर चेतावनी दी। बीएसए बीके शर्मा और डायट प्राचार्य कमल सिंह का कहना है, अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। विद्यालयों का निरीक्षण जारी रहेगा।