बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

यूपी में पांच हजार कंपोजिट मॉडल स्कूल खुलेंगे

यूपी में पांच हजार कंपोजिट मॉडल स्कूल खुलेंगे

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्देश दिया है कि यूपी में 77.7 जनसंख्या गांवों में है इसलिए उन्नत भारत अभियान स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा शिक्षा संस्थानों को ग्रामीण इलाकों से जोड़ना चाहिए । उन्होंने कहा कि आने वाले चार वर्षों में प्रदेश में पांच हजार अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल होंगे हर जिले में एक मॉडल कम्पोजिट स्कूल विकसित किया जाएगा ।

Modal composite school in up

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि प्रॉक्सी टीचर की एक भी गतिविधि स्वीकार्य नहीं है । मुख्यमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन को लेकर शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने स्कूली शिक्षा में निजी निवेश को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए और कहा कि यह देखना होगा कि अकादमिक संस्थान डिग्री बांटने के केंद्र बन कर न रह जाएं । ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण की एक हाइब्रिड प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया ।

एक ही परिसर में होगी प्राइमरी से 12 वीं तक पढ़ाई

जिले में खोला जाने वाला मॉडल कम्पोजिट स्कूल कक्षा एक से 12 तक का होगा । वहीं अभ्युदय कम्पोजिट स्कूल कक्षा एक से आठ तक के होंगे । इनमें से मॉडल स्कूलों का चयन होगा । इन स्कूलों में वे सभी सुविधाएं होंगी जो किसी आदर्श स्कूल में होती हैं और ये प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत होंगे । इसमें पांच कक्ष डाइनिंग हॉल , स्मार्ट क्लास , पुस्तकालय , कम्प्यूटर कक्ष व साइंस लैब होगी । इमारत इको फ्रेंडली और टॉयलेट पर्यावरण के अनुकूल उच्चीकृत किए जाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker