बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

Nps money scam महानिदेशक स्कूल शिक्षा से एनपीएस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

महानिदेशक स्कूल शिक्षा से एनपीएस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

–जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : विजय किरन आनंद

प्रयागराज, 17 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का प्रतिनिधि मंडल आज प्रांतीय संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिला एवं तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शीघ्र निस्तारण की मांग की।

Nps money scam

इस दौरान डीजी स्कूल शिक्षा ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एकजुट के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद प्रयागराज और वाराणसी में कुछ कार्यवाही हुई, किंतु कासगंज, कुशीनगर, श्रावस्ती, लखनऊ आदि जनपदों में भी शिक्षकों के एनपीएस फण्ड के निवेश में अनियमितता उजागर हुई है। जिसे जनपदीय अधिकारी छुपाने में लगें हैं। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करने का आश्वासन बार-बार उच्चाधिकारियों ने दिया किन्तु अब तक लागू नहीं किया है। जिसके कारण फाइलों को महीनों लटकाये रखा जा रहा है एवं निदेशालय स्तर पर एरियर की फाइलों को बेवजह महीनों स्वीकृति नहीं दी जा रही है।

प्रतिनिधिमण्डल ने इन तीनों मुद्दों पर महानिदेशक से शीघ्र कार्यवाही की मांग की, जिस पर महानिदेशक ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। विजय किरन आनंद ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि एनपीएस और बेसिक में हुई वित्तीय मामले के गड़बड़ी की त्रिस्तरीय समिति के जांच की रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी। इस प्रतिनिधि मंडल में एकजुट के आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य, डीपी यादव, भीम कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker