News ( समाचार )

पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो पदोन्नति, संवेदनशील पदों पर बदलने होंगे तीन वर्ष से जमे कार्मिक

पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो पदोन्नति, संवेदनशील पदों पर बदलने होंगे तीन वर्ष से जमे कार्मिक

पात्र कार्मिकों की 30 सितंबर तक हो जाए पदोन्नति, 

संवेदनशील पदों पर बदलने होंगे तीन वर्ष से जमे कार्मिक, मुख्य सचिव का निर्देश, सभी विभागाध्यक्ष दें प्रमाण-पत्र

लखनऊ: सभी विभागों में हाल ही में स्थानांतरण हुए हैं। कुछ विभागों में प्रक्रिया पर प्रश्न भी खड़े हुए हैं। इस बीच कार्मिकों को लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं कि कोई भी कार्मिक संवेदनशील पदों पर तीन वर्ष से अधिक न रहे, इस संबंध में विभागाध्यक्ष प्रमाण-पत्र दें। वहीं, सभी पात्र कार्मिकों की पदोन्नति 30 सितंबर तक हो जाए।

लोकभवन में बुधवार को आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्मिकों का प्रमोशन समय से होना चाहिए। जब अधिकारी अपनी पदोन्नति समय से चाहते हैं तो अपने अधीनस्थ कार्मिकों का भी प्रमोशन समय से कराना चाहिए। विभागों में जो भी कार्मिक पदोन्नति के पात्र हैं, उन सभी का प्रमोशन 30 सितंबर तक प्रत्येक दशा में करा दिया जाए। 

Padonnati aadesh

इसके अलावा जो भी संवेदनशील पद हैं, जो सीधे पर जनता से जुड़े हैं, उन सभी पदों पर किसी भी कार्मिक की तैनाती तीन वर्ष से अधिक नहीं रहनी चाहिए। इसका प्रमाण-पत्र सभी विभागाध्यक्षों से प्राप्त कर लिया जाए। दुर्गा शंकर ने सरकार की 100 दिन और छह माह की कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा भी की। कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना के बाकी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराकर पोर्टल पर अपडेट करा दिया जाए। 

मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली आनलाइन पोर्टल पर कार्ययोजना की समीक्षा मुख्यमंत्री करते हैं, इसलिए सभी विभाग निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार काम को समय से पूरा कराते हुए पोर्टल पर अपडेट अवश्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के गठन के छह माह 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव कार्ययोजना में चिन्हित काम की नियमित समीक्षा कर समय से पूरा कराएं।

15 अगस्त को किसी कार्यालय में नहीं रहेगा अवकाश

मुख्य सचिव ने बैठक में दोहराया कि इस वर्ष 15 अगस्त बहुत विशेष है। इस दिन किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्मिक अपने अपने घरों पर झंडा लगाने के साथ साथ अपनी गली, मोहल्ले के लोगों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker