UTTAR PRADESH MADHYAMIK SEWA CHAYAN BOARD (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड)

समकक्षता निर्धारण में अटकी सात हजार शिक्षकों की भर्ती

समकक्षता निर्धारण में अटकी सात हजार शिक्षकों की भर्ती

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/LGib4SnrJeAF4GWa8OSDfp

बेसिक शिक्षा विभाग शासनादेश समाचार से शिक्षक समाचार प्राप्त करने के लिए एंड्राइड का प्रयोग करें । एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें /

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.master.sahab

हमारी टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें /

https://t.me/teacherofindia

प्रयागराज  :  प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग में सात हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती समकक्षता विवाद के चलते अटक गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की और से भर्ती के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया लेकिन, आयोग ने समकक्षता निर्धारण में अंतर होने से भर्ती विज्ञापन अब तक जारी नहीं किया। निदेशालय ने इस मामले में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर शासन से गाइडलाइन मांगी है, ताकि आयोग को स्पष्ट किया जा सके।

Rajkeey madhyamik shikshak bhartee

इसी अड़चन के कारण वर्ष 2018 के एलटी अंग्रेजी भाषा के चयनित अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) प्रयागराग के कार्यालय में टहलते रहे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गजेंद्र सिंह, बुंदेला, वत्सला जायसवाल, सुमन सहित करीब 20 अभ्यर्थियों का चयन इवि द्वारा अंग्रेजी भाषा को अंग्रेजी साहित्य के समकक्ष मानने पर किया था, लेकिन निदेशालय ने माध्यमिक शिक्षा एक्ट में अंग्रेजी भाषा को अंग्रेजी साहित्य के समकक्ष नहीं मानने पर नियुक्ति नहीं दी। उप शिक्षा निदेशक (राजकीय) एमपी सिंह के मुताबिक उन विश्वविद्यालयों से भी एमए / एमएससी में समकक्षता पर स्पष्ट राय मांगी है, ताकि स्थिति स्पष्ट की जा सके। प्रयास किया जा रहा है कि भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker