Schools Closed: कांवड़ यात्रा के चलते 19 से 27 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
Schools Closed: कांवड़ यात्रा के चलते 19 से 27 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए ।
https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v
मेरठ, जागरण संवाददाता। Meerut Schools Closed कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में 19 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को स्कूलों में 9 दिन के अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।
इस दौरान सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, परिषदीय स्कूलों में अवकाश रहेगा। 28 जुलाई से सभी स्कूल अपने नियत समय पर खुलेंगे। प्राइवेट स्कूल इस दौरान ऑनलाइन कक्षा को जारी रखेंगे।
वेस्ट यूपी का प्रमुख पर्व है कांवड़ यात्रा
श्रावण माह में कांवड़ यात्रा वेस्ट यूपी का अहम पर्व है। इस पर्व पर देशभर के विभिन्न शहरों से शिवभक्त जल लेने हरिद्वार जाते हैं। सड़कों पर कांवड़ियों का सैलाब होता है। उत्तराखंड के हरिद्वार और गोमुख से कांवड़िया जल लेकर अपने शहरों की ओर पैदल ही लौटते हैं और भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।
एनएच-58 पर भारी वाहनों पर बैन
इस बीच कांवड़ यात्रा के चलते रविवार आधी रात से दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच-58) पर भारी वाहनों को रोक दिया गया। डायवर्जन के आधार पर ही वाहन निकाले जाएंगे। वहीं, गंग नहर पटरी पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।कोरोना काल के बाद हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही हैं।

School Holiday in up
भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा
पुलिस अधिकारी लगातार सभी मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। हाईवे से लेकर कांवड़ मार्ग पर वाहनों का डायवर्जन किया जाना है। कावंड़ियों की आमद होते ही एनएच-58 पर रविवार आधी रात होते ही भारी वाहनों को रोक दिया गया है। अब सभी वाहन जारी रूट डायवर्जन के मुताबिक ही गंतव्य की ओर रवाना होगा।
पुल का निर्माण
इसकी निगरानी एसपी ट्रैफिक कर रहे हैं। अब शहर में भी धीरे-धीरे कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं मेरठ के हापुड़ रोड पर पुराने कमेले के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। रास्ता भी खराब पड़ा था। एसएसपी ने बताया कि अब पुल का निर्माण हो गया है। बराबर का रास्ता भी साफ है। उस पर खड़ंजा बन गया है।