बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )

जांच की आंच पड़ते आंच पड़ते ही छुट्टी पर चली गईं 334 शिक्षिकाएं

जांच की आंच पड़ते आंच पड़ते ही छुट्टी पर चली गईं 334 शिक्षिकाएं

जुलाई और अगस्त माह में 271 ने चाइल्ड केयर लीव और 73 शिक्षिकाओं ने ले लिया मातृत्व अवकाश

प्रतापगढ़:- कागजों नौकरी करने वाली 344 शिक्षिकाएं बेसिक शिक्षा विभाग में चले अभियान के दौरान कार्रवाई से बचने के लिए लंबी छुट्टी पर चली गई हैं ।

School inspection

विभाग के एक जुलाई से दस अगस्त तक चले चले जांच अभियान के बीच 271 शिक्षिकाओं चाइल्ड केयर लीव और 73 शिक्षिकाओं ने मातृत्व अवकाश ले लिया । जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कई बड़े अफसरों की पत्नियां और बेटियां शिक्षक के रूप में तैनात हैं ये रहती तो अपने पतियों के साथ मगर नौकरी कागजों पर चलती रहती शासन के निर्देश के बाद बीएसए ने एक जुलाई से जिले के स्कूलों में शिक्षकों उपस्थिति जांचने के लिए अभियान चलाया ।

नौकरी पर आंच आने के बाद पहले कुछ शिक्षिकाओं ने एक – दो दिन प्रार्थना पत्र देकर अवकाश लिया , मगर जांच का दायरा बढ़ने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई । ऐसे में उन्होंने बच्चों की देखभाल के लिए ( चाइल्ड केयर लीव ) छह महीने का अवकाश ले लिया । मतलब जुलाई से दिसंबर तक अब वे अवकाश पर रहेंगी । एक जुलाई से 22 अगस्त तक विभाग की 334 शिक्षिकाओं ने अवकाश लिया है । इनमें से 271 भी शामिल , कागजों पर करती हैं नौकरी , रहती हैं पति के साथ इनमें कई बड़े अफसरों की पलियां शिक्षिकाओं ने बच्चों की देखभाल और 73 शिक्षिकाओं ने मातृत्व अवकाश लिया है । इधर , विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जांच अभियान में स्कूलों से 236 शिक्षक – शिक्षिकाएं गायब मिले थे । जांच टीमों ने स्कूलों में अव्यवस्था , एमडीएम बनने स्कूल में देर से आने पर 318 शिक्षक – शिक्षिकाओं के खिलाफ निलंबन , वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की थी ।

चाइल्ड केयर लीव और मातृत्व अवकाश लिए जिन शिक्षिकाओं ने आवेदन किए थे , उनकी छुट्टी मंजूर कर ली गई है । छुट्टी लेने वालों की संख्या बढ़ने पर यह निर्णय लिया गया है कि चाइल्ड केयर लीव लेने वाली शिक्षिकाओं को एक माह से अधिक का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा । भूपेंद्र सिंह , बीएसए

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker