Uncategorized
TSCT सहयोग अलर्ट-11 महत्वपूर्ण सूचना
🚫 *TSCT सहयोग अलर्ट-11* 🚫
⚠️ *स्व0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी सहयोग* ⚠️
यह संदेश टीचर्स सेल्फ केअर के टेलीग्राम ग्रुप से कॉपी किया गया है जिसका एक मात्र उद्देश्य यह है कि कोई भी सक्रिय सदस्य सहयोग से चूक न जाएं । और जो अभी इस विशाल समूह से नही जुड़े है वो इसके बारे में जान सकें । हमारे द्वारा सिर्फ सहयोग प्रारम्भ होने का अलर्ट दिया जाएगा । संबंधित दिवंगत अध्यापक/ अध्यापिका के नॉमिनी के खाते संबंधी व अन्य समस्त जानकारियां आप को टीचर्स सेल्फ केअर के टेलीग्राम ग्रुप या वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी । जिस से आप के मानस पटल पर कोई भी संदेह उत्पन्न करने वाला प्रश्न न जाग्रत हो ।
मात्र 3 घण्टे मे ₹186000 का सहयोग
अन्तिम तिथि:- 29/05/2021
टीचर्स सेल्फ केअर टीम का संदेश-
साथियों नमस्कार,
हम ये नहीं कल्पना किये थे कि हर महीने हमारे शिक्षक दिवंगत होंगे या हर महीने सहयोग का आह्वान करना पड़ेगा। किन्तु कोरोना महामारी के कारण आज हम हर हफ्ते एक नया सहयोग हेतु आह्वान कर रहे हैं। फिर भी हमारे दानवीर शिक्षक हर हफ़्ते या महीने में 4 सहयोग करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
मृत्यु के क्रम में 2 लोग आगे है पर कुछ तकनीकी समस्या के कारण इनका सहयोग अगले सप्ताह किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
1- स्व0 लव कुमार सीतापुर
इनके मामले में कोर टीम ने नियम पर सहमति बन ली है और अब शिक्षकों के बीच है मुझे लगता है शिक्षक भी सहमति दे देंगे और 2 दिन में फाइनल हो जाएगी।
1- एक मामला बनारस का उसका भी स्थलीय निरीक्षण नही हो पाया है जो इसी सप्ताह कर दिया जाएगा
_इसी क्रम में आप सभी को अवगत कराना है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अपने दिवंगत साथी स्व0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी के परिवार का सहयोग करने जा रही है। स्व0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी जी, प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और जनपद- प्रतापगढ़ के मंगरौरा ब्लाक में कार्यरत थे। इनका विवरण इस प्रकार है-_
👉 *दिवंगत शिक्षक का विवरण* 👈
*स्व0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी*
सहायक अध्यापक
उच्च प्रा0 विद्यालय- मदाफरपुर
ब्लाक- मंगरौरा, प्रतापगढ़
EHRMS – 364217
TSCT से जुड़ने की तिथि-24 /02/2021
मृत्यु तिथि- 20/04/2021
*मृत्यु का कारण- कोरोना के कारण ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु*
_(स्व0 प्रदीप जी का डेथ सर्टिफिकेट संलग्न)_
*TSCT से जुड़ने के बाद स्व0 प्रदीप कुमार जी ने सभी सहयोग किये थे।*
_(समस्त सहयोग का स्क्रीन शॉट संलग्न)_
जनपद प्रतापगढ़ की टीम ने परिवार के बीच जाकर स्थलीय निरीक्षण किया था।
*अतः नियमानुसार TSCT द्वारा इनके नामिनी, इनकी पत्नी को सहयोग किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।*
🌀 *नॉमिनी का विवरण* 🌀
यह विवरण आप स्वयं टीचर्स सेल्फ केअर की वेबसाइट या टेलीग्राम ग्रुप से प्राप्त करें ।
🚫 *सहयोग तिथि- 24मई से 29 मई 2021 (सोमवार से शनिवार)* 🚫
_सहयोग तिथि किसी भी दशा में नही बढ़ाई जा सकेगी_
👉 *महत्वपूर्ण सूचना- सहयोग करने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना विवरण भरते हुए सहयोग की रसीद अवश्य अपलोड कर दें-*
यह विवरण आप स्वयं टीचर्स सेल्फ केअर की वेबसाइट या टेलीग्राम ग्रुप से प्राप्त करें ।
किसी भी अन्य जानकारी या सहयोग के बाद अपना नाम सूची में देखने हेतु वेबसाइट https://teacherscare.in पर विजिट कर लें।
👉 *साथियों, सहयोग दिवंगत शिक्षकों की मृत्यु के क्रम में किया जा रहा है, किसी मानवीय भूल वश किसी वैधानिक मेम्बर का सहयोग छूट जाता है तिथि के क्रम में, तो उसका सहयोग उसके बाद कर दिया जाएगा। कुछ प्रकरण विचारणीय भी रखे गए हैं जिसके बारे में समस्त वैधानिक सदस्यो के सहयोग के बाद निर्णय लिया जाएगा।*
धन्यवाद
🙏🏻 निवेदक🙏
टीचर्स सेल्फ केयर टीम
उत्तर प्रदेश