बेसिक शिक्षा विभाग समाचार ( Basic Shikha Vibhaag Samachar )
डीएलएड की दूसरी काउंसलिंग की तिथि की घोषणा होगी जल्द
डीएलएड की दूसरी काउंसलिंग की तिथि की घोषणा होगी जल्द
प्रयागराज । प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से दूसरी काउंसलिंग कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव को मंजूरी मिली गई है। जल्द ही समय सारिणी जारी होगी।
डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में पहली काउंसलिंग के तहत कॉलेजों में दाखिला लेने की अंतिम मंगलवार थी। पहली काउंसलिंग के बाद बड़ी संख्या में सीटें रिक्त रह गईं। ऐसे में एक सप्ताह में दूसरी काउंसलिंग की समय सारिणी जारी होगी।