UTTAR PRADESH SUBORDINATE SERVICES SELECTION BOARD (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022) में सभी कक्षों की होगी वेबकास्टिंग

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022) में सभी कक्षों की होगी वेबकास्टिंग

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहांक्लिक करें /
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
बेसिक शिक्षा विभाग शाशनादेश समाचार की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

प्रयागराज। 15 व 16 अक्तूबर को होने वाली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दौरान परीक्षा केंद्र के हर कक्ष की वेबकास्टिंग होगी। जिससे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वालों को पकड़ा जा सके। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा की हर पाली में 30240 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र आ गए हैं।

UPSSSC PET EXAM 2022

अफसरों के साथ एडीएम सिटी मदन कुमार ने बैठक की। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जबकि 91 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा के लिए 64 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर एक एसआई दो पुरुष कांस्टेबल और दो महिला सिपाही की तैनाती रहेंगी। परीक्षा में कुल एक लाख 20 हजार 960 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी, सुबह 10 से 12 और शाम तीन से पांच बजे के बीच होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker