UTTAR PRADESH SUBORDINATE SERVICES SELECTION BOARD (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

PET परीक्षा के आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा केंद्र का गेट, व्यवस्थापक करेंगे रिकॉर्डिंग

PET परीक्षा के आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा केंद्र का गेट, व्यवस्थापक करेंगे रिकॉर्डिंग

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहांक्लिक करें /
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
बेसिक शिक्षा विभाग शाशनादेश समाचार की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें /

प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (State Subordinate Services Selection Commission) की ओर से 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा (PET Exam) को लेकर नया आदेश जारी किया गया है.

परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को प्रशासन ने अलर्ट किया है कि उन्हें हर हाल में निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

UPSSSC PET EXAM 2022

लखनऊ : प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (State Subordinate Services Selection Commission) की ओर से 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हो रही पीईटी परीक्षा (PET Exam) को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को प्रशासन ने अलर्ट किया है कि उन्हें हर हाल में निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षार्थी अगर एक मिनट भी देर से पहुंचेंगे, तो उन्हें परीक्षा केंद्र के अन्दर जाने नहीं दिया जाएगा. केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने के ठीक आधा घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे. केंद्र व्यवस्थापक इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे.

पीईटी परीक्षा (PET Exam) 15 और 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित हो रही है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी. प्रत्येक पाली में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि परीक्षार्थी को पहली पाली में सुबह 9:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इस समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्देश दिया गया है कि सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कराने से पूर्व वीडियो रिकार्डिंग करेंगे. वह यह बोलते हुए रिकार्डिंग करेंगे कि विद्यालय परिसर के आस-पास मौजूद सभी परीक्षार्थियों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दे दिया गया है. विद्यालय परिसर के आस-पास कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश के लिए बचे नहीं हैं. विद्यालय का गेट बंद करते समय स्वयं घड़ी को प्रदर्शित करते हुए परिलक्षित समय को बोलकर रिकार्ड करेंगे. साथ ही निर्देश दिए गये हैं कि मौजूद अन्य शिक्षक अथवा कर्मचारी के मोबाइल पर समय का डिस्प्ले भी रिकार्ड करते हुए संरक्षित करें, ताकि किसी प्रकार की आपत्ति या विवाद की स्थिति में उक्त रिकार्डिंग को उपयोग में लाया जा सके.

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित हो रहे पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को कहा गया है कि वह अपने साथ जारी एडमिट कार्ड की साफ प्रिंटआउट पास में जरूर रखें. आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि एडमिट कार्ड पर फोटो साफ ना होने पर कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in http://upsssc.gov.in से अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि राजधानी के सभी 106 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स की व्यापक व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को उनको निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश करने, उनके एडमिट कार्ड की जांच करने व केंद्र में प्रवेश बंद होने के बाद ताला लगाने की प्रक्रिया स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही पूरी की जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रहेगी रोक : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर तैनात केंद्र अध्यक्ष ड्यूटी कर रहे शिक्षक व कक्ष निरीक्षक के साथ ही सभी परीक्षार्थियों के पास किसी प्रकार का गजट रखने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. किसी भी परीक्षार्थी को गैजेट के साथ केंद्र में प्रवेश मिलने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

240288 से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा : पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए राजधानी में कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 240288 परीक्षार्थी कुल चार पारियों में परीक्षा देंगे. परीक्षा को सफल बनाने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा 22 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d bloggers like this:

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker