UPSSSC PET exam pattern: 15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा, अभी से कर लें तैयारी, जानें एग्जाम पैटर्न
UPSSSC PET exam pattern: 15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा, अभी से कर लें तैयारी, जानें एग्जाम पैटर्न
UPSSSC PET Exam Pattern:: समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) अब अक्टूबर में आयोजित होगी। अक्टूबर की 15 और 16 तारीख को परीक्षा के लिए स्टूडे्ंट्स अभी से परीक्षा की तैयारी में लग जाएं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए रिकार्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं।

UPSSSC PET exam pattern
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। जो यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को क्लियर कर लेगा, वह राज्य सरकार की कई भर्तियों , जैसे लेखपाल, क्लर्क आदि में आवेदन के लिए योग्य हो जाएगा। इसके बाद उ्ममीदवारों को स्किल टेस्ट, मेंस और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में बात करें तो इसश परीक्षा में करीब 100 सवाल आते हैं, जो 100 अंकों के होते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का हाई स्कूल या इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। उसमें 18 से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में 10वीं और 12वीं के सिलेबस के आधार पर प्रशन पूछे जाते हैं।