News ( समाचार )

WhatsApp New features: ये है वाट्सएप के नए फीचर, बिना कंफ्यूजन के जानिए सारे फीचर्स

वाशिंगटन (एएनआई)। सोशल मीडिया ने हमें एक- दूसरे के करीब तो ला दिया है लेकिन कई बार यह सोशल मीडिया हमारे लिए सर दर्द का भी कारण बन जाता है। ऐसे में आपके इस सर दर्द को कम करने के लिए मेटा स्वामित्व वाली कंपनी वाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं।

इन पॉलिसी की मदद से अब आप वाट्सएप का और भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp New features

हाइड योर ऑनलाइन स्टेटस
अब तक आप जब भी वाट्सएप पर ऑनलाइन होते थे तो आपके कांटेक्ट के किसी भी व्यक्ति को आपका ऑनलाइन स्टेटस शो हो जाता था। अब वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अब आप अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं। अब यूजर्स सेलेक्टेड कांटेक्ट से अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं।

वन टाइम मैसेज के स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे
वाट्सएप के नए फीचर आने के बाद अब कोई भी यूजर वियू वन टाइम मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इससे पहले वाट्सएप ने यह फीचर लांच किया था जिसकी मदद से यूजर्स किसी अन्य भी यूजर को कोई फोटो और विडियो सिर्फ एक बार देखने के लिए भेजते थे। कई बार ऐसा होता था कि यूजर्स उस कंटेंट का स्क्रीनशॉट ले लेते था, जो अब वह नही ले सकेंगे।

एग्जिट ग्रुप साइलेंटली
नए फीचर आने के बाद अब आप किसी भी ग्रुप से साइलेंटली एग्जिट कर सकेंगे। इससे पहले जब भी यूजर्स किसी भी ग्रुप से एग्जिट होते थे तो ग्रुप लेफ्ट करने का नॉटिफिकेशन शो होता था। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना किसी को डिर्स्टब किए ग्रुप से एग्जिट कर सकेंगे।

दो दिन तक डिलीट कर सकेंगे मैसेज
नए फीचर की सहायता से अब वाट्सएप यूजर्स के पास किसी भी मैसेज को दो दिनों तक डिलीट करने का अधिकार रहेगा। इससे पहले यूजर्स सिर्फ 1 घंटे तक ही किसी मैसेज को डिलीट कर सकते थे। इन फीचर्स की सहायता से अब यूजर्स का वाट्सएप को यूज करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
%d

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker